RTA action: बता दें कि जिले से गुजर रहे दिल्ली –जयपुर हाइवे और रेवाड़ी –रोहतक हाइवे पर ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ रहे है। जो ना केवल सड़क को नुकसान पहुँचा रहे है। बल्कि हादसों का भी बड़ा कारण बन रहे है। नियम कायदों को दरकिनार करके ओवरलोड वाहनों को सड़क पर दौड़ाया जा रहा है। जिसपर कार्रवाई करते हुए आज सीएम फ्लाइंग की टीम क्षेत्रीय परिवन प्राधिकरण की टीम (RTA action) को साथ लेकर हाइवे पर उतरी और 8 वाहनों के करीबन साढ़े तीन लाख के चालान किए गए।
दिल्ली –जयपुर नेशनल हाइवे और रेवाड़ी रोहतक नेशनल हाइवे के कट पर टीम ने चेकिंग शुरू की। जहाँ एक- एक करके ओवरलोड वाहनों को रुकवाया गया और सभी की जांच करके वाहनों को जब्त किया गया। इसी दौरान एक प्राइवेट बस भी नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर दौड़ती पाई गई। जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
यहाँ आपको बता दें कि पिछले दिनों में आरटीए की टीम (RTA action) ने हाइवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुये करीबन दो दर्जनभर अवैध रूप से संचालित बसों पर कार्रवाई करके करोड़ रूपाय से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया था। आरटीए अधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहन चालक नियमों का पालन करें वरना कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।