प्रदेश के विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिले में शहरी विकास के लिए SFC व CFC ग्रांट से रेवाड़ी शहर को 29.18 करोड धारूहेड़ा को 8.32 करोड़ तथा बावल शहर के लिए 3.72 करोड रुपए दिए हैं। यह राशि समस्त हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के आधार पर 2028 करोड की ग्रांट जारी की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में समाज विकास के एजेंडा को लागू किया है 9936773 शहरी व्यक्तियों के लिए 20280करोड़ रुपए लगभग 2500 रुपए प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष विकास बजट पास किया है जो की प्रदेश में एक बड़ी मिशाल कायम की है। सेवा प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश संयोजक सतीश खोला व दर्जनों साथियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया हैं तथा रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल के चेयरमैनो से ज्ञापन भेजकर मांग की है कि जैसे सरकार ने सभी वर्गों के लिए ग्रांट दी है वैसे ही सभी वार्डों में जनसंख्या के आधार पर बराबर विकास कार्य करवाया जाए।
ज्ञापन पर विवेक यादव, सुभाष बिठवाना, राहुल यादव,अंगूरी देवी रावलीहॉट, सुभाषचंद रावलीहॉट, तिलक राज टण्डूवाड़ा, देवेंद्र कुमार गौतम नगर, हरिओम छिंप्पटवाड़ा, बालकिशन दुर्गा कॉलोनी, शीला गोविंदपुरा, सरिता नई आबादी, कमलेश गोविंदपुरा, दिनेश कुमार नई आबादी, पवन कुमार नई आबादी, हरिओम नई आबादी, सुमन देवी गोविंदपुरा, कैलाश पटौदी रोड रेवाड़ी, हरीश कुमार पटौदी रोड रेवाड़ी, संजू देवी नई आबादी, रवि सेन गुज्जरवाड़ा, रगबीर कृष्णा नगर, वीरेंद्र सिंह कृष्णा नगर, धर्मेंद्र नई आबादी, बिमला गणपत नगर, अरविंद गोविंदपुरा, कविता नई आबादी, अशोक कुमार अर्जुन नगर, देबि सिंह आनंद नगर, अमित चौधरीवाड़ा, विजय कायस्थवाड़ा ने हस्ताक्षर किए ।