Home पुलिस सीआईए रेवाड़ी की पीओ  सैल ने बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी की पीओ  सैल ने बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार

82
0

सीआईए रेवाड़ी की पीओ  सैल ने बेल जम्पर अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार सीआईए रेवाड़ी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव बामणवास कांकर निवासी कैलाश के रूप में हुई है।

 

 

इन्चार्ज पीओ सैल रेवाड़ी एएसआई राजबीर सिंह के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2014 के थाना बावल में दर्ज दुर्घटना के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिसके बाद माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी को अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर कानूनी कार्यवाही करने बारे थाने में आदेश प्राप्त हुए थे।

 

पुलिस ने उद्घोषित अपराधी कैलाश निवासी गाँव बामणवास कांकर जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।