Home रेवाड़ी सीआईए रेवाड़ी ने अवैध हथियार सहित एक को किया गिरफ्तार

सीआईए रेवाड़ी ने अवैध हथियार सहित एक को किया गिरफ्तार

79
0

जांच अधिकारी प्रधान सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी की एक नौजवान लड़का अक्षय उर्फ मणिया निवासी यादव नगर रेवाड़ी जो सब्जी मंडी में फल की रेहडी लगाता है तथा आवारा किस्म का लड़का है। उसके पास अवैध हथियार हो सकता है। सूचना को सही मानकर सीआईए रेवाड़ी की पुलिस टीम कालूवास मोड कंकरवाली के शिव मंदिर के नजदीक पहुंची। कुछ ही देर में एक लड़का पैदल आता हुआ दिखाई दिया।

 

पुलिस टीम को देखकर वह एकदम से साइड में भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अक्षय उर्फ मणिया निवासी यादव नगर गली नंबर-3 कालुवास रोड कंकरवाली रेवाड़ी बताया। पुलिस ने उस लड़के की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब से एक देसी कट्टा बरामद हुआ जिसको खोल कर चेक करने पर उसके अंदर एक जिंदा कारतूस मिला।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी रेवाड़ी के यादव नगर निवासी अक्षय उर्फ मणिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।