जांचकर्ता ने बताया कि रेवाड़ी सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि रोहित कुमार उर्फ डॉक्टर नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने का काम करता है। साथ ही आरोपी के बारे में सूचना मिली कि वह नशीला पदार्थ लेकर गांव के बाहर पैदल ही सड़क से जाएगा। सूचना के पश्चात सीआईए की टीम ने नाहड़ रोड पर नाकाबंदी कर निगरानी शुरू कर दी।
इसी दौरान बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी नजर आया तो वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 16 पाउच बरामद हुए जिसमें 1.5 ग्राम स्मैक थी। आरोपी पर कोसली थाना में मामला दर्ज कर उससे आगामी पूछताछ शुरू कर दी गई है।