Home रेवाड़ी सीआईए ने सट्टा खाईवाली के आरोप में एक को किया गिरफ्तार

सीआईए ने सट्टा खाईवाली के आरोप में एक को किया गिरफ्तार

83
0

पुलिस ने आरोपी से सट्‌टा खाईवाली के 10030/- रुपए भी बरामद किए हैं। जांचकर्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि मोहल्ला गोविंदपुरा निवासी मक्खन सिंह सट्‌टा खाईवाली का काम कर रहा है। इस समय आरोपी अपने घर के बाहर गली में बने चबूतरे पर सट्टा लगा रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर सट्टा लगाने के लिए भेजा।

 

पुलिसकर्मी ने आरोपी को पैसे देने के बाद पर्ची हासिल कर इशारा कर दिया। इसके बाद आरोपी को टीम ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ के दौरान सट्‌टा का पर्चा बरामद करने के साथ 10 हजार 30 रुपए भी बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी मोहल्ला गोविंदपुरा निवासी मक्खन सिंह के खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।