Home रेवाड़ी चिरंजीव राव बोले राव इन्द्रजीत विचित्र प्राणी, जो कांग्रेस और बीजेपी के...

चिरंजीव राव बोले राव इन्द्रजीत विचित्र प्राणी, जो कांग्रेस और बीजेपी के लिए रहे विभीषण

84
0

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर साधा निशाना,

कहा विचित्र और विलुप्त प्राणी एक बार फिर नजर आने लगे है ,

राज जाने का डर उन्हे सता रहा है , जनता को ऐसे लोगो को पहचाना चाहिए ,

राव इंद्रजीत की लड़ाई सत्ता में बने रहने की है ,

अगर राव की नहीं चलती तो हर राज में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कैसे बने रहते है, सत्ता की मलाई खाने के बाद चुनाव के समय दुख दर्द सामने आता है. ,

चालीस साल से जनता राव इंद्रजीत का साथ दे रही है, हर चुनाव में एक बार और साथ मांगते है , लेकिन जनता कितना साथ दे , राव इंद्रजीत ने दक्षिण हरियाणा की लड़ाई ना लड़ के अपने निजी हितों की लड़ाई लड़ी,

राव इंद्रजीत सिंह को निजी हितों की बजाए जनता के हितों की लड़ाई लड़नी चाहिए , वो अपनी उपलब्धि बताएं ।

बीजेपी संसदीय बोर्ड में सुधा यादव और भूपेंद्र यादव का नाम आने पर कहा कि राव इंद्रजीत को बीजेपी झटके पर झटके दे रही है ,

पहले भूपेंद्र यादव को उनके सिर पर बैठाया और अब सुधा यादव को समिति में ले लिया गया है।

राजा साहब के दिन लद चुके है , उनको अब बीजेपी उनका सही स्थान दिखाएगी ,

सबसे बड़े चयचंद और विभीषण राव इंद्रजीत, जिन्होंने कांग्रेस में रहकर विभीषण का काम किया और भाजपा में भी विभीषण का काम किया।

रेवाड़ी के आस्था कुंज में फल वितरित करके मीडिया से बात कर रहे थे चिरंजीव राव ।