Home रेवाड़ी चिरायु योजना: गोल्डन कार्ड धारकों को जानिए क्या-क्या मिलते है फायदे, जिले...

चिरायु योजना: गोल्डन कार्ड धारकों को जानिए क्या-क्या मिलते है फायदे, जिले में 2 लाख 29 हजार लोगों के बनेंगे कार्ड

101
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चिरायु योजना के विस्तार से समीक्षा की। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा.जी.अनुपमा ने चिरायु योजना की प्रगति बारे प्रदेश भर के उपायुक्त व सिविल सर्जन से बैठक करते हुए जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने रेवाड़ी प्रशासन द्वारा चिरायु योजना में निभाई जा रही जिम्मेवारी पर की सराहना।

डीसी गर्ग ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है और वे उम्मीद करते हैं कि इसी तत्परता से कार्य करते हुए शेष बचे पात्र परिवारों को भी चिरायु योजना के तहत जोड़कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में सहभागी बनें।

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए चिरायु योजना को क्रियांवित किया है और इस योजना के तहत अब एक लाख 80 हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में चिरायु योजना शुरू की गई।

जरुरी दस्तावेज

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि चिरायु कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है।

 शुल्क लेने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही

जिला में अटल सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 25 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जा रहा है जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट में नाम है उनकी सूची कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा हे।

उन्होंने जिले के सभी सीएससी वीएलई सहित पंचायत प्रतिनिधियों व शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में जो भी योजना के तहत पात्र चिह्न्ति लोग हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोगी बनें। डीसी ने कहा कि यदि कोई सीएससी वीएलई आमजन से चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार से कोई शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी।

उन्होंने अंत्योदय परिवारों से अपील की है कि वे चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी सीएससी-वीएलई को कोई पैसा न दें और यदि कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर या वीएलई कार्ड बनाने के लिए पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबंधक सीएससी व प्रशासन को करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि जिन भी परिवारों व परिवार के सदस्य का नाम आयुष्मान लिस्ट में है वो जल्द से जल्द अटल सेवा केंद्रों पर लगाए जा रहे निशुल्क स्पेशल कैंप में पहुंचकर योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने का लाभ उठाएं व अपना चिरायु कार्ड बनवाएं।