Haryana: IMD Chandigarh की ओर से जारी की गई चेतावनी में उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ से जुड़े बादल की वजह से आने वाले 3-4 दिनों में इस क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. अगले 2-3 दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है.
इन इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना
हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी,गुरुग्राम ,मेवात, पलवल ,फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी सहित इन इलाकों में ओलावृष्टि/गरज/ चमक/तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है.
Weather warnings #Haryana dated 17.03.2023 pic.twitter.com/el6KEAAZ6V
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 17, 2023