Home पुलिस स्वीमिंग पूल में डूबने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , हत्या या...

स्वीमिंग पूल में डूबने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने , हत्या या हादसा !

78
0

आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले गांव बिलासपुर खुर्द निवासी धर्मबीर 31 मई की शाम अपने गांव निवासी दोस्त धर्मेंद्र व सुनील और गांव सिधरावली निवासी नवीन व पथरेड़ी निवासी इंद्रजीत के साथ धारूहेड़ा के पास गांव अलावलपुर स्थित एक होटल में बने एक स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए आया था। जहाँ नहाने के दौरान धर्मबीर की डूबने से मौत हो गई थी.

धर्मबीर के भाई रमेश ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कुछ समय पहले उसके भाई की धर्मद्र और सोनू से कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश के चलते उसके भाई को ऑटो में बैठाकर स्वीमिंग पूल तक ले जाया गया और अधिक शराब पिलाकर उसे पानी में डूबाकर हत्या कर दी गई. जिस शिकायत पर पुलिस ने मृतक के चारों दोस्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और आज चारों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

PS Dharuhera accused Naveen Others

इस बीच होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज भी समाने आया है. जिस फुटेज के मुताबिक करीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक ये पाँचों दोस्त सहित अन्य लोग स्वीमिंग पूल में नहाते रहते है. जिसके बाद 19 बजकर 14 मिनट 48 सेकेण्ड पर धर्मबीर अपने दो दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में किनारे पर रहता है. जिसके बाद उनसे दूर होकर स्वीमिंग पुल के बीच चला जाता है. और फिर 19 बजकर 16 मिनट 40 सेकेण्ड डूब जाता है. जिस वक्त धर्मबीर डूबता है उस वक्त किसी का ध्यान उसपर नहीं जाता है.

 

और फिर 19 बजकर 24 मिनट 15 सेकेण्ड पर स्वीमिंग पूल में नहाने वाले युवकों को धर्मबीर के डूबने का पता चलता है तो उसके बाद 19 बजकर 24 मिनट 48 सेकेण्ड पर बाहर निकाला जाता है. जिसके बाद धर्मबीर के शरीर से पानी निकालने की कोशिश की जाती है. जिसके बाद 19 बजकर 30 मिनट पर धर्मबीर को उसके दोस्त धारूहेड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए , जहाँ डॉक्टर्स ने धर्मबीर को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर तुरंत मृतक के दोस्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

धारूहेड़ा थाना प्रभारी इस मामले में पहले तो मीडिया के कैमरे से बचते रहे. जिसके बाद बताया कि सीसीटीवी फुटेज उन्होंने अपने कब्जे में लिये है. जिसमें आरोपी धर्मबीर से लिपट रहें है. जिसके बाद धर्मबीर उनसे दूर होकर डूब गया. जबकि आरोपियों के परिजन कह रहे है कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ये हादसा है. जिस वक्त धर्मबीर डूब रहा था. वो अकेला था और किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं था.

 

इस मामले में दोनों पक्ष अपनी –अपनी बात कह रहे है. लेकिन ये जाँच का विषय है कि ये हत्या का मामला है या फिर हादसा ! पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.