सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आज 12th क्लास के कैमिस्ट्री विषय के लिए परीक्षा (exam) कराई गई. लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया. जिसकी शिकायत भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागल मुंदी , रेवाड़ी ने बोर्ड की मेल आईडी पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
स्कूल के फिजिक्स के प्रवक्ता दीपक यादव ने बताया कि परीक्षा के एक घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर और आंसर की वायरल हो रही थी. जिसमें परीक्षा के प्रश्नों का उत्तर पहले ही दे दिया गया. जो सीधे –सीधे होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. और सिस्टम की खामियों को उजागर करता है.