रिश्वतखोरी इन दिनों अपने चरम पर इसे रोकने के लिए सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया हुआ है. हर सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के कोई भी काम करने को राजी नही होता है.इन दिनों 22.48 लाख रुपये की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है.जिसका अब सीबीआई ने पर्दाफाश कर दिया है. सीबीआई ने रिश्वत के मामले में एक वरिष्ठ बैरक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल और एक सूबेदार मेजर, एमईएस, अंबाला कैंट (हरियाणा) और दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों के टेंडर को करोड़ों में दिया जाता था. जिससे उनके चहेतों को लाभ मिल सके. सीबीआई की जाँच में रिश्वत के इस मामले में सैन्य क्षेत्र में एमईएस के ठेकेदार व सैन्य अधिकारी का शामिल होना पाया गया.
बता दे कि 22.48 लाख रुपये के रिश्वत मामले में जाँच के लिए सीबीआई दिल्ली की टीम ने शनिवार को अंबाला में दबिश दी और पहले ठेकेदार और अधिकारी से पूछताछ की गई. जिसके बाद एक आलाधिकारी के भी शामिल होने की बात सामने आई. बताया जा रहा है कि यह जाँच देर रात तक चलती रही. जांच के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल के परिसर से लगभग 32.50 लाख और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा ठेकेदारों के कब्जे से लगभग 16 लाख रुपये की राशि भी बरामद की गई है.