Home पुलिस Land dispute: जमीनी विवाद में मारपीट कर छीनाझपटी करने के मामले में...

Land dispute: जमीनी विवाद में मारपीट कर छीनाझपटी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

76
0
rewari

Land dispute: जांचकर्ता ने बताया कि दिनाक 22.05.23 को अनूप कुमार निवासी गांव लाला ने अपनी शिकायत में बताया की दिनांक 20.05.23 को शाम के समय अपनी पत्नी वर्धा के साथ मोटरसाईकिल पर अपने खेत गया था जहां पर मेरा भाई फुल सिहं खेतो की जुताई करा रहा था।

जिनको मैने अपने हिस्से की जमीन को छोड़ने (Land dispute) की बात कही तथा वापिस घर के लिये चल दिया जो रास्ते में फुल सिहं ने योजनाबद्ध तरीके से अपने बेटे अजय ,बलजीत व दीपक को बुलाकर चारो ने मुझ पर व मेरी पत्नी लाठी पर डंडो से जान लेवा हमला कर मेरी चेन व मेरी पत्नी का मगलसूत्र छीन लिया और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई।

जिस पर थाना जाटूसाना पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस मामले में पहले ही दिनांक 23.05.23 को दो आरोपी गाँव लाला निवासी दीपक व अजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी बलजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश कर अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।