Rewari News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Rewari News: थाना माडल टाउन पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला सवाईमाधोपुर के नियर टोकसी गंगापुर सिटी निवासी बंटी के रूप में हुई है।

Rewari News: जांचकर्ता ने बताया नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका व उसके पड़ोस में रहने वाले बंटी के घर पर उसका आना-जाना था। आरोपी ने जुलाई 2020 में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। अब आरोपी किसी और लड़की से शादी कर रहा है।
उसने दूसरी लड़की के साथ शादी करने का विरोध किया तो आरोपी व उसके परिवार वालो ने मुझे भी धमका कर चुप कर दिया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर थाना माडल टाउन में आरोपी के खिलाफ धमकी देने व पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक बंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।