Home पुलिस वर्ष 2016 में पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधी...

वर्ष 2016 में पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

61
0

वर्ष 2016 में पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार जिला रेवाड़ी पुलिस उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2016 में पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान नूंह जिले के गांव पिनगवा निवासी इरशाद व इरफ़ान के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया उक्त उद्घोषित अपराधी वर्ष 2016 में थाना बावल में दर्ज साबन गाँव में प्लाट में बंधी एक भैंस, एक कटड़ा व एक कटड़ी चोरी कर ले जाने के मामले में शामिल थे तथा गिरफ्तार ना हो पाने के कारण अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिए गए थे। जिसके बाद से पुलिस इन उद्घोषित अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी।

 

मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने दोनो उद्घोषित अपराधी इरशाद, इरफ़ान निवासी पिनगवा जिला नूंह को काबू करके आगामी कार्रवाई हेतु थाना बावल पुलिस के हवाले कर दिया है।