Home पुलिस Rewari: धोखाधड़ी करके फोन पेय से रुपये ट्रांसफर करने के मामले में...

Rewari: धोखाधड़ी करके फोन पेय से रुपये ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

82
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गाँव खोरी निवासी अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में बताया की दिनांक 12.08.23 को मै रेवाड़ी आया था जो बस स्टैंड रेवाड़ी के पास मैने ठेका पर से बीयर खरीदी उसी दौरान मेरे नजदीक खडे आदमी ने मेरे को फोन पेय करते हुये देख लिया था। फिर उसने मेरे से फोन करने के लिये मांगा। और मेरे फोन पेय से अलग-2 जगह मे रुपये ट्रांसफर कर दिये।

जो उस आदमी ने कुल 81500 रुपये मेरे खाते से निकाल लिए। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी। जाँच के बाद पुलिस ने वीरवार को मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए उचित पुलिस रिमांड पर लिया गया है।