Home हरियाणा महेद्रगढ़ के खातोदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार की मौत का मामला,...

महेद्रगढ़ के खातोदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार की मौत का मामला, नाराज ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

78
0

बता दें कि कि 28 अक्टूबर की सुबह खातोदडा का सरपंच पद का उम्मीदवार हरपाल घर से निकला था. हरपाल शाम तक वापिस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस की कार्यशैली से गुस्साएं ग्रामीणों ने 30 अक्टूबर को मतदान भी नहीं किया. 30 अक्टूबर को हरपाल का शव तोबड़ा गाँव के पास रेलवे ट्रेक पर मिला था. जिसकी 31 अक्टूबर को पहचान हुई और कल देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया. लेकिन आज ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और गाँव में पंचायत की गई.

ग्रामीणों ने कहा कि वो महेद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है. लेकिन उन्हें पूरी आशंका है कि हरपाल की हत्या की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि हरपाल की गाड़ी सिहोर गाँव के मोड़ के पास मिली थी. शव कई किलोमीटर दूर तोबड़ा गाँव के पास रेलवे ट्रेक पर मिला, हरपाल की शर्ट बदली हुई थी, जूतें भी रेलवे ट्रेक के पास निकाले गए थे और सबसे बड़ी बात की लापता होने और मौते होने के बीच के 30 से ज्यादा घंटे हरपाल कहाँ रहा और घटनास्थल तक कैसे पहुंचा. इन सभी सवालों के जवाब ग्रामीणों पुलिस से मांग रहे है.

इस मामले में रेलवे पुलिस और महेद्रगढ़ पुलिस दोनों ने ग्रामीणों को आश्वसन दिया है कि केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. जिन सवालों के जवाब ग्रामीण मांग रहे है. वो पुलिस जाँच के बाद ही मिल पायेंगे.