Dharuhera: बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से हरियाणा के धारुहेड़ा में बड़ी मात्रा में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण कैमिकल युक्त पानी धारुहेड़ा के रिहायशी इलाके में भरने के साथ-साथ दिल्ली जयपुर हाइवे पर भी आकार जमा हो जाता है। जिसके कारण धारुहेड़ा में हाइवे कि सर्विस लाइन पर तो हमेशा गंदा पानी जमा रहता है। ये मामले विधानसभा से लेकर केंद्र सरकार तक गूंज चुका है।
एनजीटी लगा चुकी फटकार
एनजीटी राजस्थान और हरियाणा सरकार को फटकार लगा चुकी है। कई बार केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह दोनों प्रदेशों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठके कर चुके है। लेकिन आश्वासन के अलावा आजतक कुछ नहीं हुआ है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान की तरफ से लगातार दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। इसलिए अब इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि क्या राजस्थान के खिलाफ दूषित पानी छोड़ने पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। या दूषित पानी रोकने के लिए धारुहेड़ा (Dharuhera) में बांध बनाया जा सकता है। इस बारे में फाइनल निर्णय लेने के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
विकास कार्यों का किया उद्घाटन
हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, जिला विकास योजना व सांसद निधि कोष के तहत जिला रेवाड़ी को 19 करोड़ 30 लाख 27 हजार रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, रेवाड़ी (Rewari) जिला के विभिन्न गांवों में 679.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित 115 विकास कार्यों, नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका धारूहेड़ा (Dharuhera) व बावल में 130.64 लाख रुपए के तथा सांसद निधि कोष के तहत 13 गांवों में 110.82 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 8 गांवों में 50.30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 43 गांवों में 317.81 लाख रुपए तथा 96 गांवों में 641.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक केंद्र, ई-लाईब्रेरी व इंडोर जिम का शिलान्यास किया। साथ ही उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के उपरांत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की।