रेवाड़ी नगर परिषद के भीतर काम छोड़कर धरना प्रदर्शन कर रहे ये सभी कर्मचारी नगर परिषद् के कार्यालय के स्टाफ और सफाई कर्मचारी है. जिनका कहना है कि पार्षद दलीप माटा उनके साथ अभद्रता करता है. इसलिए जबतक तक ऐसे पार्षद के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पार्षद के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया तो वो कल नगर परिषद् के गेट पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे .
आपको बता दें कि शहर में अतिक्रमण की बड़ी समस्या है. जिसकी शिकायत पार्षद दलीप माटा ने की थी. पार्षद ने आरोप लगाया था कि नगर परिषद् बाजार में अतिक्रमण कराने की एवज में पैसे लेती है. वहीँ कर्मचारियों ने कहा था कि पार्षद ने चहितें रेहड़ीवालों को बचाने के लिए उनके साथ अभद्रता की. इस मामले में एक महिला पार्षद भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गई है. जिसका कहना है कि जो व्यक्ति अभद्रता करता है उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मामले में शनिवार को भी नगर परिषद् सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करेने धरना प्रदर्शन किया था और आज भी धरना प्रदर्शन करके सचिव को ज्ञापन सौंपा है. नगर परिषद् के सचिव का कहना है कि शिकायत की कॉपी और वीडियो क्लिप उन्होंने कार्यकारी अभियंता के पास भेज दी है. जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वो की जायेगी.
फिलहाल स्थित ये है की कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े है. और अधिकारी कर्मचारियों को आश्वाशन दें रहे है की काम पर लौट जाएँ, कार्रवाई की प्रकिया जारी है, ऐसे में देखते है कि कल कर्मचारी किया कदम उठाते है.