Home राजनीतिक धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद लिए उपचुनाव : कौन होगा भाजपा...

धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद लिए उपचुनाव : कौन होगा भाजपा -जजपा का उम्मीदवार !

65
0

धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद लिए उपचुनाव : कौन होगा भाजपा -जजपा का उम्मीदवार !

धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान पद के लिए 12 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर अब मोहौल गरमाता जा रहा है. हालाँकि अभी साफ़ नहीं है कि बीजेपी –जजपा की तरफ से किस उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा .  जेजेपी जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सबरवाल ने दो दिन पहले कहा था कि जेजेपी का उम्मीदवार ही धारूहेड़ा से चुनावी मैदान में होगा . वहीँ बीजेपी की तरफ से चुनाव को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसके बाद आगमी रणनीति बनाई जायेगी . दोनों ही पार्टी की ओर से अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर हाईकमान को भेज दिया गया है।

 

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में रेवाड़ी नगर परिषद जहां भाजपा के खाते में आई थी, वहीं धारूहेड़ा नगर पालिका प्रधान पद की सीट जजपा के खाते में चली गई थी। लेकिन भाजपा-जजपा के संयुक्त उम्मीदवार मानसिंह चुनाव परिणाम में छठे नंबर पर पहुंच गए थे और निर्दलीय उम्मीदवार कंवर सिंह ने जीत दर्ज की थी। जो जीत के बाद हुई शिकायत की जांच में कंवर सिंह को 10वीं कक्षा की मार्कशीट मामले में अयोग्य करार दे दिया गया था।

 

कमल के लिए उम्मीदवारों की जोरआजमाइश

दो विधानसभा चुनाव की बात करें तो धारूहेड़ा में कमल ही मजबूत रहा है। कई वार्ड में भी भाजपा समर्थित वार्ड पार्षद हैं। ऐसे में कमल की टिकट लेने के 10 में से अधिकतर उम्मीदवार जोरआजमाइश कर रहे हैं। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद कंवर सिंह ने भी भाजपा का पटका पहन लिया था। इस बार कंवर सिंह ने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है और बेटे के लिए भाजपा की टिकट लाने के जुगाड़ में जुटे हुए हैं।

 

पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ

नामांकन के पहले दिन धारूहेड़ा नगर पालिका में एक भी नामांकन नहीं आया। हालांकि पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जरूर लिए हैं। सहायक आरओ प्रदीप देशवाल ने बताया कि नामांकन का समय सुबह 11 से लेकर दोपहर तीन बजे तक है। शुक्रवार को एक भी नामांकन नहीं आया है। ऐसे शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के चलते अब सोमवार तक तस्वीर पूरी तरह से साफ होने की संभावना है। क्योंकि नामांकन करने की अंतिम तारीख दो सितंबर है।

 

इस संबंध में जेजेपी के जिलाध्यक्ष एसएस सभ्रवाल ने कहा कि दिसंबर 2020 में हुए चुनाव में धारूहेड़ा नगर पालिका सीट जजपा के खाते में आई थी। इस बार भी धारूहेड़ा में उम्मीदवार जजपा का ही होगा। इसके लिए पांच नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है। जल्द ही हाईकमान की ओर से नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी के सिपाही को टिकट दिया जाएगा।

 

इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने कहा कि धारूहेड़ा में हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में है। इसकी रिपोर्ट पर्यवेक्षकों सहित हाईकमान को भी भेज दी गई है। वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के बाद अंतिम नाम के लिए भेज दिया गया है। जो भी निर्णय पार्टी की ओर से किया जाएगा, उसके तहत ही चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी। अगले एक-दो दिन में निर्णय हो जाएगा।