Home रेवाड़ी रेवाड़ी में चला बुल्डोजर– रेजांगला पार्क की जमीन से हटाया अवैध कब्ज़ा,...

रेवाड़ी में चला बुल्डोजर– रेजांगला पार्क की जमीन से हटाया अवैध कब्ज़ा, अवैध कब्जे पर चला प्रशासन को बुल्डोजर

68
0

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शहर के बाईपास स्थित सेक्टर 19 में डेढ़ दशक पहले 48 एकड़ जमीन को रेजांगला पार्क के लिये अधिग्रहण किया गया था. कुछ समय बाद एकड़ जमीन को रिलीज कर दिया गया था और 10 एकड़ जमीन पर पार्क बनाया गया था. लेकिन बाकी बची जमीन पर अवैध निर्माण किया हुआ था. कहीं पक्की दुकाने तो कहीं झुग्गी झोपड़ी बनवाकर किराया वसूला जा रहा था.

 

पार्क की जमीन से अवैध कब्ज़ा हटवाने के लिए सेक्टरवासियों ने कई बार शिकायत की. जिसके बाद अब कहीं जाकर डीसी अशोक कुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीसी अशोक कुमार ने एक दिन पहले ही सबंधित अधिकारीयों के साथ बैठक करके पार्क की जमीन से अवैध कब्ज़ा हटवाने के निर्देश दिए थे. जिसपर आज से कार्रवाई शुरू की गई है.

 

इस बारे में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विजय राठी ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. जो खुद कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद तो रहें.

ये भी पढ़े: शहर और गांवो में प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे मुनादी करवाकर आमजन व दुकानदारों को किया जाएगा जागरूक https://rewariupdate.com/?p=21171 

बहराल अभी भी रेजांगला पार्क की जमीन के बड़े हिस्से पर अवैध कब्ज़ा है. जिस पर अवैध कब्ज़ा है. जिसपर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जायेगी. लेकिन साथ सवाल ये कि आखिर किसके इशारे पर पार्क की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कराकर वसूली की जा रही थी. स्थानीय लोगों ने तो एचएसवीपी पर जेब गर्म करके कब्ज़ा कराने का आरोप भी लगाया है.