अवैध कार्य करके अर्जित की गई संपत्ति पर हरियाणा के महेद्रगढ़ जिले में भी प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की है. जहाँ नशे का कारोबार करने वाले मानसिंह नाम के आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर निर्माण को धवस्त कर दिया. पुलिस के मुताबिक गाँव खातोदडा निवासी मान सिंह नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. जिस मामले में महेद्रगढ़ के थाना सदर में मान सिंह पर चार अलग –अलग मामले दर्ज है.
ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस केस दर्ज करने के आलावा उनकी संपति का भी ब्यौरा लेकर कार्रवाई कर रही है. मानसिंह की संपत्ति की जानकारी जुटाई गई तो पाया गया कि उसने पंचायत की भूमि पर अवैध निर्माण किया हुआ है. जिसकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराकर जमीन की पैमाइश कराई गई और फिर प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुँच गया.