अब दिल्ली के आर्किटेक्ट मोनीष (monish) ने मिट्टी का AC तैयार किया है.जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नही पहुचता है.यह एसी घर के तापमान को सात से आठ डिग्री कम कर देता है. मोनीष बताते है कि वह मिट्टी के एसी बनाने के लिए टेरोकोटा मिट्टी (terracotta mud ) का प्रयोग करते है.इस एसी में भी रियल एसी जैसे ही सिद्धांत पर लागू किया गया है. वह कहते है कि पहला AC ऐसी फैक्ट्री में लगाया गया जहां डीजल की खपत अधिक थी। जिससे तापमान बढ़ जाता था। ऐसे में मिट्टी का AC तापमान को कम करने में मदद करता है।
कैसे करता है यह काम
इस एसी में भी रियल एसी जैसे ही सिद्वांत लागू किए गए है. इस एसी पर पाइप के द्वारा पानी डालकर हवा को ठंडा करने का काम करते है. यह AC न सिर्फ आपके कमरे को न सिर्फ ठंडा करते है बल्कि पर्यावरण का ख्याल भी रखते है. वह बताते है कि कूलर के सामने यह मिट्टी के एसी तैयार करते है। कूलर से जाने वाले हवा इन मिट्टी के एसी से निकलकर जाती है. यह एसी न सिर्फ आपके कमरे को न सिर्फ ठंडा करते है बल्कि पर्यावरण का ख्याल भी रखते है.