मिली जानकारी के मुताबिक, कस्बा कोसली के गांव नाहड़ निवासी महिला सोनू दो दिन पहले घर से लापता हुई थी. सोनू के 3 लड़कियां और एक लड़का है. सोनू अपने पति के साथ ही मजदूरी करती थी. महिला के लापता होने के बाद से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
रविवार को ही परिजनों ने उसके लापता होने की रपट नाहड़ चौकी में दर्ज कराई थी. सोमवार की दोपहर कोसली के गांव बिसोहा में स्थित महेन्द्रगढ़ नहर पंप हाउस-2 के पास सोनू की चप्पल पड़ी मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने नहरी विभाग के अधिकारियों से बात करके पानी को बंद कराया तो महिला की लाश नहर से बरामद हो गई.
आशंका है कि महिला ने अपनी बीमारी के चलते आत्महत्या की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नाहड़ चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि महिला ने आखिर यह कदम क्यों उठाया.
ये भी पढ़े : पिकअप में भरी हुई 55 भेड़-बकरियों को मुक्त करा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार https://rewariupdate.com/?p=22366