Home ब्रेकिंग न्यूज Board Exam: रेवाड़ी में बनाए गए 82 सेंटर

Board Exam: रेवाड़ी में बनाए गए 82 सेंटर

72
0

इस बार जिले में 82 सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सेंटर बनाए गए हैं। जिले में सबसे ज्यादा सेंटर रेवाड़ी डिवीजन में बनाए गए हैं। अकेले रेवाड़ी डिविजन में 47 सेंटर बनाए गए है। बावल डिवीजन में 19 और कोसली में 16 स्कूलों में सेंटर बनाए गए है।

सेंटर्स में ये होना जरुरी

रेवाड़ी के कार्यकारी बीईओ पृथ्वी सिंह यादव ने कहा कि जिन स्कूलों में सेंटर बनाए जाएंगे,  उनके मुखियाओं को अगर स्कूल के कमरों की जालियां टूटी है या दरवाजे नहीं है, वह भी ठीक कराने होंगे। बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं, यह भी जानकारी देंगे। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें प्रत्येक स्कूल में 250 से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे। जिन स्कूलों में यह सेंटर बनाए गए हैं, उनमें जरूरी तैयारियां भी करनी होगी।