Blackmailing: जांचकर्ता ने बताया कि एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी से आरोपी करणसिंह से बातचीत करने के बाद मिलने के लिए अपने पास बुला लिया। यहां पर आरोपी ने उससे गलत काम करने के पश्चात उसकी अश्लील वीडियो बना ली।
इसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि इसके बारे में किसी को बताया तो यह वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद आरोपी ने उसकी बेटी को यह वीडियो वायरल करने की धमकी (Blackmailing) देकर पैसे मंगाना शुरू कर दिया। इस प्रकार आरोपी ने जनवरी से अब तक उसकी बेटी से 60 हजार रुपए वसूल लिए है।
जिस पर थाना माडल टाऊन रेवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत मे पेशकर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।