Black Liquor Trade: रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली –जयपुर हाइवे पर बावल में स्थित जगदीश वाइन्स के पीछे अवैध रूप से शराब रखी हुई है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने आबकारी अधिकारियों को साथ लेकर रेड की। रेड के दौरान मौके पर 272 शराब की पेटियाँ मिली है। जो शराब यूपी,पंजाब और चडीगढ़ में बेची जानी थी।
लेकिन मुनाफे और सरकार के राजस्व को चुना लगाने के लिए अवैध रूप से शराब रेवाड़ी लाई गई। इस मामले में पुलिस ने जगदीश वाइन्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी और शराब के काले कारोबार (Black Liquor Trade) का खुलासा किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने भी इसी तरह की शराब से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। जिस से ये आशंका है कि यूपी, पंजाब और चडीगढ़ की शराब ना केवल हरियाणा में बल्कि राजस्थान में भी अवैध रूप से (Black Liquor Trade) सप्लाई की जा रही है। इस पूरे गिरोह में कौन –कौन लोग शामिल है। कैसे दूसरे राज्य की शराब अवैध रूप से हरियाणा में लाई जाती है। इन सभी सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पायेगा।