Home रेवाड़ी बीजेपी ने रेवाड़ी के होटल में ठहराएँ ग्वालियर के 37 पार्षद

बीजेपी ने रेवाड़ी के होटल में ठहराएँ ग्वालियर के 37 पार्षद

74
0

आपको बता दें नगर निगम ग्वालियर में मेयर कांग्रेस का बना है. वहीँ अब सभापति के लिए 5 अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों की बाडेबंदी करने में लगी हुई है. बीजेपी समर्थित 34 पार्षद 2 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

 

जहाँ दिल्ली में सभी पार्षदों ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र तोमर से बैठक की और बैठक में बीजेपी का सभापति चुने जाने का संकल्प दिलाया गया. जिसके बाद दिल्ली से करीबन 80 किलोमीटर दूर हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित हंस रिसोर्ट में सभी पार्षदों को ठहराया गया है.

 

जानकारी के मुताबिक दो बसों में सवार होकर सभी पार्षद रेवाड़ी पहुँचे थे. जो आज शाम तक वापिस ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. बीजेपी के ग्वालियर जिला अध्यक्ष कमल माखजनी ने कहा कि उनके साथ में कुल 37 पार्षद रुके हुए है. बहुमत उनके हक़ में है इसलिए उनके कोई चिंता नहीं है.