Home राजनीतिक Tourism in Rewari : पर्यटन के लिहाज से बेस्ट लोकेशन, लेकिन राजीव...

Tourism in Rewari : पर्यटन के लिहाज से बेस्ट लोकेशन, लेकिन राजीव गांधी हर्बल पार्क एंड नेचर कैंप की हालत खस्ता

110
0
Tourism in Rewari

Tourism in Rewari : हाइवे पर मसानी बैराज के पास राजीव गांधी हर्बल पार्क, नेचर कैंप को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में बनवाया गया था। ताकि इस जगह पर पर्यटक भी आ सकें। लेकिन सिस्टम कि उदासिनता के कारण यहाँ के हालात बद से बदतर बने हुये है। कप्तान अजय ने कहा कि सरकार ने यहाँ पर्यटन स्थल बनाने के सपने तो दिखाएँ लेकिन कुछ किया नहीं। अभी हरियाणा टूरिज़्म के चैयरमैन रेवाड़ी से है। इसलिए इस जगह को पर्यटन विभाग अपने अधीन लेकर कार्य करें।

रेवाड़ी शहर के बाईपास में देरी और माजरा एम्स निर्माण में देरी

कप्तान अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी शहर (Tourism in Rewari) के बाईपास में देरी और माजरा एम्स निर्माण में देरी पर भी केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार में रेवाड़ी बाइपास के लिए जगह अधिग्रहण की गई थी लेकिन आजतक बाईपास चालू नहीं किया गया है। एम्स निर्माण पर भी अभी केवल सोच रहे है जैसे बयान दिये जा रहें है। कप्तान अजय ने कहा कि चुनाव से पहले फीता काटने के के लिए इन कार्यों में देरी की जा रही है।

वंदे भारत ट्रेन का रेवाड़ी जंक्शन पर कल उद्घाटन कार्यक्रम केवल नाटक

कप्तान अजय ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह को राजस्थान से आ रहे धारुहेड़ा के दूषित पानी का मुद्दा संसद में उठाना चाहिए था। लेकिन वो यहाँ अधिकारियों के साथ बैठक करके केवल ड्रामा कर रहे है। रेवाड़ी में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव ना होने पर भी कप्तान अजय ने कहा कि रेवाड़ी बड़ा जंक्शन है। जहां ठहराव होना चाहिए था लेकिन बिना ठहराव किए ही रेवाड़ी जंक्शन पर कल उद्घाटन कार्यक्रम का नाटक किया गया।