Home रेवाड़ी अलग-अलग जगह से अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलग-अलग जगह से अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

69
0

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली की राहुल उर्फ जहरीला निवासी नाहड देसी कट्टा लिए कोसली फ्लाईओवर पर घूम रहा है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर कोसली फ्लाईओवर पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का खड़ा हुआ दिखाई दिया। अचानक पुलिस को देखकर वह तेज-तेज कदमों से चलने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिस ने काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल उर्फ जहरीला निवासी नाहड़ बताया। तलाशी लेने पर लोअर की जेब से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

 

इसी क्रम में सूचना मिली की दुष्यन्त निवासी नाहड़ देसी कट्टा लिए सहादत नगर रोड़  कोसली पर घूम रहा है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर सहादत नगर रोड कोसली पर पहुंची तो वहां एक नौजवान लड़का खडा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दुष्यन्त निवासी नाहड़ बताया। तलाशी लेने पर उसकी लोवर की जेब से एक देशी कट्टा बरामद हुआ।

 

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में दोनों आरोपियों नाहड निवासी राहुल उर्फ जहरीला तथा दुष्यंत को गिरफ्तार करके उनसे बरामद दो देसी कट्टा कब्जे में ले लिए।