Home रेवाड़ी शहर थाना पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को किया...

शहर थाना पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

79
0

जांचकर्ता ने बताया कि शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कंकरवाली बूढ़पुर रोड़ पर एक व्यक्ति सरेआम सट्‌टा खाईवाली कर रहा है और इशारे में लोगों को अपने पास बुलाकर कर रहा है कि नंबरों पर पैसा लगाओ 10 गुणा कमाओ। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश कार्रवाई की और एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। कर्मचारी ने वहां पहुंचकर सट्‌टा पर्ची हासिल करने के बाद टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

 

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कोसली के शहादतनगर निवासी वीर बताया। फिलहाल आरोपी यादव नगर में रहता है। पुलिस ने बाल पैन के साथ लिखा हुआ सफेद कागज सहित 10 हजार 100 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी शहादतनगर निवासी वीर को गिरफ्तार कर लिया।