पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर शहर थाना प्रभारी एसआई संजय कुमार के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप सांगवान और जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र यादव की संयुक्त अगुवाई में की गई जांच के दौरान पुलिस की तरफ से यात्रियों के सामान की जांच के साथ उन्हें लावारिस वस्तु के बारे में भी जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लावारिस वस्तु नहीं छूए और इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा कंट्रोल रूम में दें। साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
चेकिंग अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड टीम के साथ बम निरोधक दस्ता ने सभी स्थानों की जांच की। यात्रियों से आह्वान किया गया कि यात्रा के दौरान सतर्क रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी लगे तो इसकी सूचना मौजूद पुलिसकर्मी को सबसे पहले दें।
इस मौके पर रेलवे स्टेशन मेटल डिटेक्टर से यात्रियों को गुजार करके उनके सामान की सघन जांच की गई। इस अवसर पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह और गोकल गेट चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह मौजूद रहे।