Home रेवाड़ी रिमांड के दौरान आरोपी से एक और अवैध हथियार बरामद

रिमांड के दौरान आरोपी से एक और अवैध हथियार बरामद

66
0

सुचना के मुताबिक रिमांड पर लिया गया आरोपी जिला फतेहाबाद के गांव सहीतो की ढाणी निवासी जितेंद्र उर्फ लंबू है। आरोपित वर्तमान में नई अनाज मंडी बिठवाना में रहता है। आरोपी युवक हुडा बाईपास पर दो युवकों पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने की वारदात में भी शामिल था। पुलिस आरोपित के आठ साथियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

जांचकर्ता ने बताया कि माडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शक्ति नगर मोड़ के निकट अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पुलिस मौके पर पहुंची तो मोड़ के निकट खड़ा युवक भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर तलाशी ली तो एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हो गए।

 

 

आरोपी ने अपना नाम फतेहबाद की सहीतो की ढाणी निवासी जितेंद्र उर्फ लंबू बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक और देसी कट्टा बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।