जांचकर्ता ने बताया कि कोसली थाना पुलिस ने गांव खेड़ी रामगढ़ में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने गांव में अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास किया था लेकिन वहां पर कामयाब नहीं हुए थे और इनकी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद इनको गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी गांव के पास ही रहकर कोई मजदूरी तो कोई सब्जी बेचने का काम करते थे। आरोपियों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल संदीप कुमार और राजेंद्र दिन में आसपास के इलाकों में आलू-प्याज बेचने का काम करते थे। इसके आधार पर यह सभी गांवों से पूरी तरह से वाकिफ हो चुके थे और इससे वह दिनभर रेकी करते थे। रेकी करने के बाद ऐसे मकानों को चुन लेते थे जो कि बंद अथवा गांव से थोड़ा बहुत बाहर है। ऐसे मकानों में चोरी की वारदात से पहले उस कमरे को भी बंद कर देते थे जिनमें परिवार के सदस्य सोए हुए रहते थे। इससे उनको पकड़े जाने का डर नहीं रहता था।
आरोपियों ने कोसली के अलावा रोहड़ाई में चोरी की 11 वारदातों में शामिल होना बताया। तत्पश्चात पुलिस ने इनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके इनके पास से चोरी के 1 लाख 25 हजार रुपए की राशि बरामद की थी। इनसे हुई पूछताछ में आरोपी संजू उर्फ धौलिया का भी नाम सामने आया, जिसके बाद इसको भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।