Home रेवाड़ी ट्युबवेल से कॉपर की केबल चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार

ट्युबवेल से कॉपर की केबल चोरी करने का एक आरोपी गिरफ्तार

78
0

जांच अधिकारी ने बताया कि पृथ्वी राज पुत्र जगदीश निवासी टींट ने अपनी शिकायत में बताया  कि मैं दिनांक 05.06.2022 को सुबह 8.00 बजे अपने ट्यूबेल जो मेरे घर पर थोड़ी दूरी पर है, गया तो मैने देखा एक व्यक्ति ट्यूबवेल की डोरी काट कर भाग रहा था। मैंने पवन पुत्र विनोद व हरिओम पुत्र महाराम निवासी गांव टींट की मदद से उसको पकड़ा। जिसके हाथ मे 8-10 फुट ट्यूबवेल की डोरी व डोरी काटने का कटर था। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरजीत बिहार का रहने वाला बताया।

 

 

उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी टींट की प्याऊ पर काटी गई डोरी जला रहे हैं। वहां जाने पर दोनों भाग गए। मौके पर जली हुई डोरी का तांबा का तार मिला। थोडी देर मे गाँव टींट व हरजीपुर के अन्य लोग मौके पर आ गए उनमें से 14 अन्य व्यक्तियों ने बताया कि बीती रात को उनके ट्यूबवेल की डोरी भी काटी गई है।

 

पुलिस ने पृथ्वीराज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर हाल राजेश पायलेट चौक रेवाड़ी निवासी सुजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के द्वारा चोरी किए गए 13 किलो तांबा की तार तथा 10 फीट डोरी बरामद कर ले हैं। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश करके जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार करेगी।