Ambala में मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini गांव मिर्ज़ापुर माजरा पहुंचे और अपनी मां कुलवंत कौर का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह अपने परिवार से मिले. मंच पर CM हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार CM Nayab Singh Saini गुरुवार को अंबाला के नारायणगढ़ स्थित गांव मिर्ज़ापुर माजरा पहुंचे. जहां उनके साथ राज्य मंत्री असीम गोयल, मंत्री सुभाष सुधा, सुमन सैनी और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान ढोल बजाकर CM का स्वागत किया गया. लोगों ने फूल बरसाए और फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत भी किया.
इसके बाद CM ने अपनी मां कुलवंत कौर का आशीर्वाद लिया. मां ने भी अपने हाथ से बेटे का सिर सहलाया. इसके बाद वह अपने परिवार से मिले. सबसे मिलने के बाद CM मंच पर आये. जहां BJP नेता भी मौजूद थे. उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. मंच पर CM हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे. इसके साथ ही अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया भी CM के साथ नजर आईं.