Home पुलिस खाकी हुई दाग़दार, 4 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू

खाकी हुई दाग़दार, 4 हजार की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर काबू

84
0

आरोप है की एक झगड़े की शिकायत पर समझौता कराने के एवज में एसआई ने 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी। जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के जाटूसाना थाना में एक लड़ाई झगड़े की शिकायत आई थी । इस शिकायत पर समझौता कराने की एवज में एसआई ने 5 हजार रुपए की डिमांड की थी।

जिसके बाद 4 हजार रूपए देने तय हुए थे. इस बीच भोतवास भोंदू निवासी राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने विजिलेंस टीम को सूचना दी । जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर रेड की । विजिलेंस टीम ने रेवाड़ी पुलिस के एसआई को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते जाटूसना से ही रंगे हाथों काबू किया है ।

फिलहाल इस मामले में विजिलेंस टीम आगामी कार्रवाई कर रही है।