सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को मनेठी स्थित नाका वाली ढाणी में बीसी चौपाल व नवनिर्मित गलियों का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माजरा एम्स रेवाड़ी ही नहीं बल्कि दक्षिण हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स का निर्माण होने से लोगों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतरीन एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने आमजन को सुखद माहौल प्रदान किया है और विकासात्मक परिवर्तन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मॉडल संस्कृति विद्यालय अपग्रेड किए गए हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में परिवर्तित किया गया है।
मनोहर राज में तेजी से घूम रहा विकास का पहिया : डा. बनवारी लाल
डा. बनवारी लाल ने कहा कि अंत्योदय व सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवाया है। विकास की इस लहर में बावल क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा, जिसके तहत बावल क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय में बावल क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता था।
लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज में हरियाणा सहित बावल क्षेत्र में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा है और बावल क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चहुंमुखी विकास को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई के साथ आवागमन के संसाधनों के माध्यम से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर डा. बनवारी लाल ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को उनका शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री का फूल माला व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।