बरसाती पानी से निपटने के लिए उचित इंतजाम करने के डीसी ने दिए निर्देश |
रेवाड़ी, 14 जून। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के समय में जल भराव न हो इसके लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पालिकाओं तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीडीपीओज को निर्देश दिए गए है कि वे बरसात से पहले सीवरेज व नालों की सफाई करवाएं, और जहां कहीं पर भी जल भराव होता है तो उसकी निकासी पर तत्परता से कार्य करें। डीसी यशेन्द्र सिंह विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि चैनलों की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए है कि वे चैनलों की सफाई रखें। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप पर मिली शिकायत पर उन्होंने रात को ही संज्ञान लिया ताकि कोई सीवरेज के कारण हादसा न हो तथा नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में सैक्टर-3 की सीवरेज प्रणाली के ढक्कनों को ठीक किया। गौ बछडा की जान बचाने के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में डीसी ने कहा कि व्हाटसअप पर ही यह सूचना मिली थी जिस पर अधिकारियों को तुंरत मौके पर भेजकर गाय और बछडा को धारूहेडा गौशाला में भेजा गया, जहां पर वे दोनो स्वस्थ्य है। मंडी में भीगे हुए गेहूं के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा लगाएं गए आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि नगर परिषद के डीएमसी द्वारा इसकी जांच की जा रही है