Home हरियाणा योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन

योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन

75
0

योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन

योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, जिले के विभिन्न स्थानों पर 50 – 50 की संख्या में किया जायेंगे योग कार्यक्रम /
रेवाड़ी, 15 जून। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि रेवाडी, धारूहेडा व बावल नगर परिषद व नगर पालिका तथा जिला की सभी पंचायतों में गांवों में बने स्टेडियम, व्यायामशाला, स्कूल व खुले स्थानों पर विश्व योगा दिवस पर 21 जून को 50-50 की संख्या में योग कार्यक्रम किए जाएगें, इसके लिए बावल एसडीएम संजीव कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

डीसी यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय सभागार में विश्व योगा दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व नगर पालिका के अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सचिव यह कार्य सुनिश्चित कराएंगें। उन्होंने बताया कि योगा का कार्यक्रम प्रात: 7 बजे शुरू किया जाएगा। योग के लिए आयुष विभाग, पंतजलि, शिक्षा विभाग, भारत स्वाभिमान आदि योग कार्यक्रम करवाएंगें। शहरी क्षेत्र में हर वार्ड में योगा कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाए यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए।

बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत, डा. बसंत, जिला शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।