Home रेवाड़ी एडीसी ने सेक्टर-5 का किया निरीक्षण, ईओ को दिए समस्याओं के समाधान...

एडीसी ने सेक्टर-5 का किया निरीक्षण, ईओ को दिए समस्याओं के समाधान निर्देश

62
0

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-5 के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी विजय राठी को मौके पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-5 के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तुरंत प्रदान की जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी न आए।

 

गौरतलब है कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सेक्टर-5 की समस्याओं को लेकर एडीसी से मिले थे। एडीसी ने एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर-5 में पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा ईओ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सेक्टर-5 वासियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर में सड़क, सफाई व्यवस्था, पेयजल, बिजली अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राथमिक आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।