अतिरिक्त उपायक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने एचएसवीपी व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज को जोड़ने वाले रास्ते संबंधित विभाग द्वारा तुरंत ठीक करवाएं जाए तथा इन सड़क पर जहां भी झाड़ियाँ खड़ी है उन्हें साफ करवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं ताकि कॉलेज में आने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्राओं को गुणवक्ता परक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जरूरी कदम उठाए जा रहे है। छात्राओं को शिक्षा के लिए अच्छा इन्फ्रास्टैक्चर प्रदान करना सरकार और प्रशासन का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कॉलेज जाने वाली छात्राओं की समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित किया जाएं।
एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने सेक्टर में राजकीय कन्या महाविद्यालय में जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कॉलेज प्राचार्य से विस्तृत जानकारी ली। एडीसी ने प्राचार्य से कॉलेज में स्टॉफ की स्थिति बारे जानकारी ली तथा छात्राओं को पीने के पानी, शौचालय, साफ सफाई बारे आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान ईओ एचएसवीपी विजय राठी, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विनय चौहान, कॉलेज की प्रिंसीपल शोभा यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।