जांचकर्ता ने बताया कि गांव लिलोढ़ निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत बताया कि वह झज्जर जिला के गांव झाड़ली स्थित एनटीपीसी के प्लांट में कार्यरत है। प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह वह अपनी ड्यूटी पर चला गया था। शाम के समय जब वह ड्यूटी से आया तो देखा कि बैठक की चारपाई पर सामान बिखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि चोर ने बैठक का कुंडा तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर उनके यहां से 10 हजार रुपए के साथ दो बैंकों के एटीएम कार्ड,कैंटीन कार्ड,वोटर कार्ड चुरा ले गए। तत्पश्चात पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी और नाहड़ चौकी में पहुंचकर मामले की शिकायत दी। उन्होंने गांव निवासी सुमेर पर चोरी का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी सुमेर को गिरफ्तार कर लिया।