जांच अधिकारी ने बताया कि धारूहेड़ा के शिव मंदिर के समीप रहने वाले हिमांशु ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी किरयाणा की दुकान है। उनकी एक स्कूटी गोदाम में खड़ी की हुई थी। 26 जुलाई की रात को दुकान बढ़ाकर जब वह अपने गोदाम पर गया तो देखा कि पहले खड़ी की गई स्कूटी गायब है। अपने स्तर पर पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें 25 जुलाई की दोपहर को अज्ञात व्यक्ति उसकी स्कूटी को चुराकर लेकर गया है।
हिमांशु की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।