जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोकलगढ़ निवासी महिला मुन्नी देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि अदालत में चल रहे एक मामले में वह गवाह है। इस मामले में अदालत में गवाही होनी थी। इसके लिए 4 सितंबर की रात को आरोपी रामकिशन ने गांव में पहुंचकर उसके पक्ष में गवाही के लिए दवाब बनाया।
उसके मना करने के बाद आरोपी ने उसके पक्ष में गवाही नहीं देने पर धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रामकिशन को गिरफ्तार कर लिया।