रामपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान कालुवास निवासी राहुल उर्फ कालू के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि शुक्रवार को असम के न्यू बोगाई गांव निवासी गुलाबी बेगम जो हाल हजारीवास गांव की झुग्गियों में रह रही है, ने शिकायत करते हुए बताया कि 27 नवम्बर को रात के समय मेरा वीवो का मोबाइल फोन झुग्गी में से किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया।
पुलिस ने गुलाबी बेगम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज कर लिया तथा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।