जांचकर्ता ने बताया कि जिले के गांव मूसेपुर निवासी मनोज ने शिकायत में बताया था कि 9 जुलाई 2006 को उन्होंने अपना डंपर गांव खोरी के पास स्थित एक होटल के सामने खड़ा किया था। चोर होटल के सामने से उनका डंपर चोरी कर गए थे। खोल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी रोशन खां फरार चल रहा था। अदालत ने रोशन खान को 22 जनवरी 2008 को भगोड़ा घोषित किया था।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई बार दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया था। पुलिस को सूचना मिली कि डंपर चोरी की वारदात में शामिल रोशन खान वर्तमान में किसी अन्य मामले में नूंह जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।