Home रेवाड़ी रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला का सिर धड़ से हुआ अलग

रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला का सिर धड़ से हुआ अलग

78
0

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर-104 स्थित टेकचंद नगर की गली नंबर-3 में रहने का रहने वाला अजय एल्टो कार में अपनी पत्नी काजल को लेकर रेवाड़ी के गाँव गंगायचा अहीर आ रहा था. तभी पटौदी रोड़ पर डोहकी गाँव के पास कार के सामने अचानक बाइक सवार युवक आ गया. बाइक को बचाने के लिए कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार घिसटते हुए 50 मीटर दूर तक गई. इस हादसे में महिला काजल का सिर धड़ से अलग हो गया. जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

 

हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया. सदर पुलिस के अनुसार, महिला की गर्दन और शरीर गाड़ी से 20 मीटर दूर पड़ा मिला. आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.