पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आम जनता को ठगों की तरफ से अपनाए जा रहे इन नए तरीकों को लेकर आगाह करते हुए सतर्क ठगी से बचने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग राज्यों एवं जिलों में इस तरह की शिकायत मिल रही है कि शातिर ठग संबंधित खाता धारक के पास फोन करके पहली ही ग्राहकों को उनके खाता को हैक करने की बात कहते हैं।
इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर खाता में बैलेंस का शून्य मैसेज भी आ जाता है। उन्होंने बताया कि शातिर ठगों का यह नया तरीका है जिसमें वह शून्य बैलेंस का मैसेज भेजकर पीड़ित को यह अहसास कराने का प्रयास करते हैं वास्तविक रूप से उनका खाता साफ हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह ठगी का नया तरीका है और फिर लोगों को उनका पैसा रिफंड करने का झांसा देकर ओटीपी नंबर लेकर फिर खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी भी शातिर का बैंक अथवा मोबाइल को हैक करने का दावा करते हुए पीड़ित के पास फोन करते हैं।
इसके बाद शून्य का मैसेज भेज देते हैं। ऐसी स्थिति में घबराए बिल्कुल भी नहीं और ओटीपी अथवा बैंक से संबंधित अन्य जानकारी पैसे रिफंड के नाम पर बिल्कुल भी नहीं बताए। इस तरह का फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा विभागीय साइट www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत करें।