Home राष्ट्रीय नेक कार्य: बेजुबान जानवरों के उपचार में लगी युवाओं की टीम

नेक कार्य: बेजुबान जानवरों के उपचार में लगी युवाओं की टीम

79
0

नेक कार्य: बेजुबान जानवरों के उपचार में लगी युवाओं की टीम

नेक कार्य: बेजुबान जानवरों के उपचार में लगी युवाओं की टीम

धारूहेड़ा और आसपास के क्षेत्र में घायल- बीमार बेसहारा जानवरों के उपचार के लिए देवकी गौ उपचार सेवा ट्रस्ट धारुहेड़ा की टीम लगातार सेवा में लगी है . रोजाना ये टीम सूचना के बाद कहीं ना कहीं जाकर पीड़ित गौ वंश , कुते आदि जानकारों का उपचार कराती है.

इस टीम के सदस्य गौ भक्त अश्वनी सैन, गोपाल, बबलू, गोविन्द, पवन, मोनू, नितीन विकाश, विजय,  संजय, निखिल,  मन्नू, पवन दायमा, गौरव सैन, रिंकू, राहुल, हरीश और सागर जहाँ से सूचना मिलती है वहां पहुँच जाते है .

दो जुलाई को भी इस टीम को कापड़ीवास गांव से सूचना मिली कि एक नंदी बहुत बुरी जख्मी हालत में है वहां पर देवकी गौ उपचार शाला की रेस्क्यू टीम धारुहेड़ा मौके पर पहुंची और नंदी को रेस्क्यू कर पकड़ा गया, जिसके दौरान नंदी को उपचार हेतु गौ सेवा संगठन बावल उपचार शाला में उपचार के लिए भिजवा दिया गया|

इसी तरह  दूसरी सूचना फिर से 1 घंटे बाद कापडीवास गांव से मिली की एक नंदी के पैर में गहरा घाव हो रखा है, जिसे भी उपचार के लिए भेजा गया |

नेक कार्य: बेजुबान जानवरों के उपचार में लगी युवाओं की टीम

तीसरी सूचना धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक से मिली , जहाँ एक कुत्ते पर किसी वाहन चालक ने कुचल दिया था , जिससे कि कुत्ते के दोनों पैर फैक्चर हो गए , यहाँ पर भी देवकी की गौ उपचार शाला टीम ने उपचार कराया है.

इसके आलावा इसी दिन चौथी सूचना बिलासपुर के खुर्द गांव से मिली , जहाँ एक वाहन ने गौ वंश के पैर को कुचल दिया , और गौ वंश के पैर फैक्चर हो गया , जिसका उपचार भी धारूहेड़ा में कराया देवकी गौ उपचार शाला धारूहेड़ा में कराया गया है .